Impact of Collector’s Action: बस संचालकों ने लिखकर दिया शहर के बाहर से करेंगे अब बस का संचालन

648

Impact of Collector’s Action: बस संचालकों ने लिखकर दिया शहर के बाहर से करेंगे अब बस का संचालन

इंदौर: आज सुबह कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बस संचालकों पर की गई कार्रवाई का असर हुआ है।

बस संचालकों ने लिखकर दिया है कि वे अब से लंबी दूरी की बसों का संचालन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों से ही करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शहर के मध्य के विभिन्न स्थानों से लंबी दूरी की बसों का संचालन किया जा रहा था। जिसके कारण यातायात की व्यवस्था बिगड़ रही थी। साथ ही दुर्घटनाओं का अंदेशा भी रहता था। इन सभी बस संचालकों को पूर्व में मोहलत भी दी गई थी।

आज कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में विभिन्न एजेंसियों के दफ्तरों को सील भी किया गया है।