Impact of Mediawala News: गोई नदी में अवैध रेत खनन वालों पर कड़ी कार्यवाही, 5 टैक्टर-ट्राली जप्त

856

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- मीडियावाला की खबर का असर, गोई नदी में अवैध रेत खनन वालों पर हुई कड़ी कार्यवाही, 5 टैक्टर-ट्राली हुए जप्त, 25 अप्रैल को मीडियावाला ने उठाया था प्रमुखता से मुद्दा, खनिज इंस्पेक्टर शांतिलाल निनामा की शह पर चल रहा गोई नदी पर अवैध खनन, आज SDM खुद पहुँचे मौके पर, की कार्रवाई

बड़वानी: एसडीएम घनश्याम धनगर आज राजस्व विभाग के दल के साथ ग्राम भामटा में गोई नदी में काली रेत खनन एवं परिवहन करने वालों पर दबिश देकर मौके से 5 टेक्टर-ट्राली जप्त कर, पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया है।
बता दें कि उक्त अवैध खनन को लेकर आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला ने 25 अप्रैल को प्रमुखता से खनिज इंस्पेक्टर शांतिलाल निनामा की शह पर चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर मुद्दा उठाया था। उसी के चलते मामला संज्ञान में लेते हुए आज एसडीएम के नेतृत्व में गोई नदी किनारे पहुँचकर कार्रवाई की।

बड़वानी एसडीएम धनगर ने बताया कि मीडिया से मिली जानकारी के बाद उक्त कार्रवाई की गई। साथ ही कहा कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। उन्होंने किसान बंधुओं से भी अपील कि है कि यदि उनका ट्रेक्टर-ट्राली कोई किराये पर या अनुबंध पर ले जाता है तो वे ध्यान रखें कि उनका यह ट्रेक्टर-ट्राली रेत खनन के अवैध व्यापार में तो नहीं लगाया गया है अन्यथा उक्त स्थिति में जप्त ट्रेक्टर-ट्राली को राजसात करने पर संबंधित किसानों को भारी हानि उठाना पड़ेगी। साथ ही अवैध खनन को लेकर कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)