
Impact of Traffic Awareness : यातायात पुलिस के ‘सघन जागरूकता अभियान’ में अच्छे वाहन चालकों की सराहना, उल्लंघन पर कार्रवाई!
Indore : शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के लिए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस का 27 मार्च से सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों की फूल और चॉकलेट देकर सराहना की। जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा अभियान की प्रशंसा भी की गई। उन्होंने नियमो का पालन करने के फायदे भी बताए।
यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र, चौराहों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे कर्मचारियों/ अधिकारियों को प्रति दिन दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस मुहिम के दौरान अभी तक बिना नंबर या स्टाइलिश नंबर प्लेट पर 6082, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों के 223, अनधिकृत हूटर के 50, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के 1343, तीन सवारी बैठाने पर 735, रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 3225, ब्लेक फ़िल्म पर 1150, शराब पीकर वाहन चलाने पर 69, वाहनों में इमरजेंसी लाइट का अनधिकृत उपयोग पर 12 वाहनों और अन्य धाराओं में 10,346 चालान बनाए गए। इस तरह कुल 23235 वाहनों के चालान नियमो का उल्लंघन करने पर बनाए।

यातायात पुलिस द्वारा चौराहों पर माइक से अनाउंसमेंट कर वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन में सहयोग की अपील भी की गई। अभियान के दौरान यातायात प्रबंधन मित्रों द्वारा चौराहों पर सेवा दी जा रही। कई वाहन चालक जिम्मेदारी पूर्वक इस अभियान में सहयोग देते हुए, नियमों का पालन करने लगे है।





