CM के PS सुबोध कुमार सिंह को महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव (PS) भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के IAS अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उन्हें यह प्रभार भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2002 बैच के IAS अधिकारी डॉ रोहित यादव के स्थान पर सौंपा गया है।
इसी बीच डॉक्टर रोहित यादव 14 जनवरी से अवकाश पर जा रहे हैं। वे 11 जनवरी से 25 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। इन 70 दिनों के अर्जित अवकाश के दौरान रोहित यादव के प्रभार भी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सुबोध कुमार सिंह के पास ही रहेंगे।