CM शिवराज की DGP के साथ महत्त्वपूर्ण मीटिंग, पुलिस कमिश्नर सिस्टम के क्रियान्वयन की लेंगे रिपोर्ट

877

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।
यह बैठक सुबह 11:15 बजे होगी जिसमें यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री DGP से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद शहरों में ला एंड आर्डर पर बात कर सकते हैं।

वे भोपाल और इंदौर शहर में कानून और व्यवस्था की रिपोर्ट भी लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री यह भी जानना चाहेंगे कि कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद क्या फायदे हुए हैं? अपराध का ग्राफ नीचे गिरा है क्या? और बेहतर काम करने की जरूरत है?

माना जा रहा है कि इन सारे मामलों को लेकर डीजीपी एक रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। माफियाओं और अन्य क्रिमिनल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को है।

इन सब मामलों को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी को नए सिरे से नए निर्देश भी दे सकते हैं।