Impressed by Cleanliness of Indore : इंदौर की सफाई देखकर मुरीद हो गया UK का टूरिस्ट!

इस शहर की तुलना सिंगापुर से की, कचरा कैफे ने उसे बहुत प्रभावित किया! देखिए, उसने अपने ब्लॉग पर इंदौर का वीडियो पोस्ट करके क्या लिखा!

409

Impressed by Cleanliness of Indore : इंदौर की सफाई देखकर मुरीद हो गया UK का टूरिस्ट!

Indore : ब्रिटेन का एक टूरिस्ट और ट्रैवल ब्लॉगर डेनियल पिंटो जब इंदौर की साफ़ सफाई देखने आया तो व्यवस्था देखकर यहां मुरीद हो गया। उसने इंदौर की तुलना सिंगापुर से की। उसने अपने ब्लॉग पर अपनी यात्रा का वीडियो पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखने वालों ने भी इसे पसंद किया और अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देश के सबसे साफ शहरों में इंदौर लगातार सात साल से पूरे देश में नंबर-एक पर बना हुआ है। साफ-सुथरी सड़कें, जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और घरों से 6 कैटेगरी में कचरा ले जाने की व्यवस्था इस बात को साबित करती है कि इंदौर नगर निगम यहां की सफाई को लेकर कितना गंभीर और सजग है। उन्होंने इंदौर को लेकर अपना वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @dnzh.travels से शेयर किया है। जिसपर खबर लिखने तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही वायरल रील ने 38 हजार लाइक्स भी बटोरे हैं।
ब्रिटेन का ब्लॉगर यहां ‘कचरा कैफे’ जैसी अनोखी पहल देखकर अभिभूत हो गया, जहां एक किलो प्लास्टिक के बदले लोगों को खाना दिया जाता है। अक्सर विदेशी टूरिस्ट यहां की सफाई देखकर चौंक जाते हैं। एक ही ब्रिटेन के टूरिस्ट डेनियल पिंटो को जब इंदौर घूमने का मौका मिला, तो उन्हें यहां की सफाई को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन, जब उन्होंने शहर को देखा, तो हैरान हो गए।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर वीडियो के साथ लिखा कि भारत के सबसे साफ शहर इंदौर में आपका स्वागत है। मैं ये सोचकर नहीं आया था कि ये शहर इतना साफ होगा, लेकिन यहां आकर तो ऐसा लगा जैसे मैं सिंगापुर में हूं। डेनियल ने वीडियो में आगे बताया कि इंदौर में हर घर से कचरा उठाने की सुविधा है। 1,800 सीसीटीवी कैमरों से शहर में निगरानी रखी जाती है। यहां एक खास कचरा कैफे भी है, जहां 1 किलो प्लास्टिक लाने पर मुफ्त खाना मिलता है।