Imran Arrested in Fake Bill Case : नगर निगम के फर्जी बिल मामले का फरार आरोपी इमरान पकड़ाया!
Indore : सवा सौ करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार ठेकेदार इमरान खान पिता अब्दुल कय्युम (44 साल) को गिरफ्तार कर लिया। नगर निगम का यह ठेकेदार क्रिस्टल इंटरप्राइजेस का संचालक है। उसने इस फर्म के नाम से फर्जी बिल पेश कर 2.75 करोड़ रु. भी हासिल किए हैं।
उसके साथ इंजीनियर अभय राठौर और ठेकेदार मोहम्मद सिद्धीकी को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से राठौर का रिमांड बढ़ाने का आवेदन दिया। इसमें बताया कि उससे और पूछताछ की जाना है। इस पर कोर्ट ने उसे 21 मई तक के रिमांड पर सौंपा है। आरोपी ठेकेदार मोहम्मद सिद्धीकी को जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को पुलिस ने फर्जी बिल से 3.80 करोड़ का भुगतान लेने के मामले में चार ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया। इन आरोपियों के नाम जाहिद खान (डायमंड एसोसिएट), राजेंद्र शर्मा (आरएस इन्फ्रास्ट्रक्चर), एहतेशाम (कास्मो इंजीनियरिंग) उसकी पार्टनर बिलकिस हैं। इन लोगों ने सूर्यदेव नगर, सुदामा नगर और न्यू राम नगर मे ड्रेनेज लाइन डालने का 3.80 करोड़ रु. का फर्जी बिल बनाकर राशि हासिल की थी।