Imran Khan Sentenced: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल और पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल,19 अरब रुपये की धोखाधड़ी का मामला!

634

Imran Khan Sentenced: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल और पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल,19 अरब रुपये की धोखाधड़ी का मामला!

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया है। यह मामला 190 मिलियन पाउंड (लगभग 19 अरब रुपये) की धोखाधड़ी से जुड़ा है। कोर्ट ने पीटीआई संस्थापक इमरान खान को 14 साल की जेल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल जेल की सजा सुनाई है।

IMG 20250117 WA0028
रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया। इमरान खान पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। फैसला सुनाए जाने के बाद बुशरा बीबी को भी अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने इमरान पर 10 लाख रुपए और बुशरा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना ना भरने पर छह महीने की जेल ज्यादा काटनी होगी।

पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बह्रिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसे के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमे इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यह इमरान खान के पीएम कार्यकाल के दौरान हुआ था। इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप लगा था कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। अदालत ने इन आरोपों को ठीक पाते हुए इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया।

*NAB ने दर्ज किया था केस*
इमरान और बुशरा के खिलाफ यह मामला दिसंबर, 2023 में शुरू हुआ था, जब NAB (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) ने इमरान और उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। दोनों पर ब्लैक मनी का बह्रिया टाउन, कराची की जमीन के भुगतान के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। इमरान और बुशरा बीबी ने कथित तौर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपए और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की ताकि 50 अरब रुपए को वैध बनाया जा सके।