5 विधानसभा क्षेत्रों में, 1295 मतदान केंद्र पर, 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग!

प्रातः 7.00 से सायं 6.00 बजे तक होगा मतदान!

950

5 विधानसभा क्षेत्रों में, 1295 मतदान केंद्र पर, 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग!

मतदान दल निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे!

Ratlam : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया 17 नवम्बर 2023 को होगी। मतदान प्रातः 7.00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। मतदान प्रक्रिया को लेकर जिले में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आवश्यक बन्दोबस्त पूर्ण कर लिए गए हैं। निर्वाचन के लिए नियोजित मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण गुरुवार को किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 16 at 18.41.34

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, 221 सैलाना के लिए शासकीय महाविद्यालय सैलाना नवीन भवन तथा 222 जावरा एवं 223 आलोट के लिए शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा से मतदान दलों को गुरुवार को ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य सुसंगत सामग्रियों का वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 16 at 18.41.33

मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे एवं वहां समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान समाप्ति के उपरांत 17 नवम्बर को समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों से सामग्री वापस प्राप्ति का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में होगा।

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1295 मतदान केन्द्र हैं।

WhatsApp Image 2023 11 16 at 18.41.34 1

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 को नियोजित किया गया है। रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 हैं!