पत्नी से झगड़े में खोल दिया सिलेंडर का रेगुलेटर, कमरे में गैस भरते ही लगा दी आग; 10 झुलसे

419
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने घर में आग लगा दी. जब तक घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराला रूप धारण कर लिया.

हादस में 10 लोग झुलस गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस टीम की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार, लोनी क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी में बीते गुरुवार की देर रात सुरेश (40) की पत्नी रितु (36) से तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने बताया कि सुरेश ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और गुस्से में आकर चूल्हे से एलपीजी गैस की पाइप खींच दी, जिससे कमरे में गैस भर गई. गैस लाइटर जलाने से लग गई आग पुलिस ने बताया कि गैस भरने पर रितु ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और गैस रेगुलेटर को बंद कर दिया. इसी बीच सुरेश ने गैस लाइटर जला दिया, जिससे कमरे में आग लग गई और घरेलू सामान जल गया.

दिल्ली में रंग लगाने के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी, एक को थप्पड़ भी जड़ा पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि आग लगने से खुद सुरेश, उसकी पत्नी रितु समेत परिवार और पड़ोस के 10 लोग झुलस गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पूर्वोत्तर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. आरोपी का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि आरोपी अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है, क्योंकि उसका किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी