
UP के बांदा में पति से विवाद के बाद मां ने 3 बच्चों को बांधकर केन नहर में छलांग लगाई, सभी की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रिसौरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रीना देवी (30) ने पति अखिलेश से शराब को लेकर हुई मारपीट और विवाद से तंग आकर अपने तीनों बच्चों- हिमांशु (9), अंशी (5) और प्रिंस (3) को कमर से बांधकर केन नहर में कूद गईं। नतीजा यह हुआ कि मां और उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम अखिलेश शराब पीकर घर लौटा था। पत्नी रीना ने उसे नाराजगी जताई क्योंकि अगले दिन रक्षाबंधन था और वह शराब पीकर आया था। इस बात पर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ, जिसमें अखिलेश ने पत्नी रीना की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से अत्यंत दुखी रीना ने रात के अंधेरे में तीनों बच्चों को साड़ी से कमर बांधकर घर से निकली। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर केन नहर के किनारे उनके कपड़े और चप्पल बरामद हुए। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी।
*दो घंटे की मशक्कत के बाद नहर से मिले चारों शव*
पुलिस ने गोताखोर बुलाकर नहर में तलाशी शुरू की। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मां व उसके तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। सभी के सिर पर चोट के निशान थे और बच्चे मां की कमर से बंधे हुए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने पति अखिलेश को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, पर पति-पत्नी के बीच झगड़े की पुष्टि हो चुकी है।
महिला की बहन ने बताया कि अखिलेश अक्सर शराब पीकर रीना से मारपीट करता था। शुक्रवार रात भी शराब के नशे में आकर उसने बहन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे रीना बहुत आहत हुई थी।


यह घटना सामाजिक और पारिवारिक असामंजस्य की वह दर्दनाक कहानी है, जो महिला मानसिक तनाव के साथ-साथ घरेलू हिंसा नशे के भयावह परिणामों को उजागर करती है।
l
सुझाव: यदि आप किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, तो मदद मांगने में कोई हिचकिचाहट न करें। ‘दिशा’ हेल्पलाइन पर मुफ्त परामर्श और सहायता उपलब्ध है: टोल-फ्री नंबर 1056 या 0471-2552056 पर संपर्क करें।




