बंगाल में रेड कारपेट बिछाकर घुसपैठियों का स्वागत हो रहा है — बिहार की जनसभा से ममता सरकार पर बरसे अमित शाह

269

बंगाल में रेड कारपेट बिछाकर घुसपैठियों का स्वागत हो रहा है — बिहार की जनसभा से ममता सरकार पर बरसे अमित शाह

बिहार के चुनावी मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बंगाल में घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है, जबकि ये देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।” शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के हितों से समझौता कर रही है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार की नीति साफ है — “भारत में केवल भारतीय रहेंगे”। उन्होंने कहा, “हमने NRC और CAA लागू कर देश के असली नागरिकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन कुछ दल इसे गलत बताकर भ्रम फैलाने में लगे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार घुसपैठ और सीमाई सुरक्षा पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति को और सख्ती से लागू करेगी।
बिहार की रैली में शाह ने बंगाल की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा — “जिस तरह बंगाल में अराजकता फैली है, वैसी स्थिति बिहार में कभी नहीं होने देंगे।”

गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि 2026 तक पूर्वी भारत के राज्यों में सुरक्षा, बुनियादी ढाँचा और विकास तीनों मोर्चों पर केंद्र सरकार ऐतिहासिक परिवर्तन लाएगी।
सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की — “मोदी जी का हाथ मज़बूत करें, ताकि देश के हर हिस्से में शांति और समृद्धि बनी रहे।”