भोपाल में देर रात 4 थानों के प्रभारी बदले गए 

319
CMO's Transfer List
SAS Transfer

भोपाल में देर रात 4 थानों के प्रभारी बदले गए 

भोपाल:राजधानी के चार थानों के प्रभारियों को शनिवार देर रात बदल किया गया है। लगातार अवकाश और त्योहार के बीच में भोपाल नगरीय पुलिस का यह निर्णय सभी को अचंभित कर रहा है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के अनुसार टीटी नगर थाना प्रभारी मनोज पटवा को अरेरा हिल्स का प्रभार किया गया है। इसी तरह, कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय को जहांगीराबाद थाना, जहांगीराबाद थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी को कोलार थाना प्रभारी बनाया गया है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी सुरेश कुमार फरकले को गांधीनगर बनाया गया है। अभी टीटी नगर थाने का प्रभार किसी को नहीं दिया गया है।

IMG 20240825 WA0044