छतरपुर में पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर लगे बांग्लादेश मुर्दाबाद के पोस्टर, लोगों ने जूते-चप्पलों और गाड़ियों से रौंदा

49

छतरपुर में पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर लगे बांग्लादेश मुर्दाबाद के पोस्टर, लोगों ने जूते-चप्पलों और गाड़ियों से रौंदा

छतरपुर। बांग्लादेश में हुई नृशंस हत्या की घटना को लेकर शहर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। चाक-चौराहों और पब्लिक टॉयलेटों में बांग्लादेश के झंडे और पोस्टर लगाए गए, जिन्हें लोगों ने पैरों, जूते-चप्पलों और वाहनों के नीचे रौंदकर विरोध जताया।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.35.42

●छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन, सैकड़ों युवा हुए शामिल..

मामला छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे का है, जहां सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी चौराहे पर पहुंचे और बीच सड़क पर बैनरों को कीलों से ठोककर जमीन पर लगाया, इसके बाद उन्हें पैरों तले रौंदा गया।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.33.34

●हत्या की कड़ी निंदा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग..

घटना की जानकारी मिलते ही शहर के विभिन्न इलाकों से लोग मौके पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

●पुलिस-प्रशासन रहा सतर्क..

शहर में लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहा और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।