गुजरात में गृहमंत्री नरोत्तम को मिली नौ विधानसभा की जिम्मेदारी, अन्य मंत्री भी रवाना

516
narutam-mishra

गुजरात में गृहमंत्री नरोत्तम को मिली नौ विधानसभा की जिम्मेदारी, अन्य मंत्री भी रवाना

भोपाल:गुजरात चुनाव में मध्यप्रदेश के मंत्रियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं। संगठन द्वारा मिश्रा को गुजरात की 9 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें बनासकाठा और बालमपुर जिले में आने वाली 9 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है। इन क्षेत्रों में मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कंधों पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी है जिसके बाद वे वहां सक्रिय चुनावी सभाएं लेने और प्रचार के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा तीन अन्य मंत्रियों इंदर सिंह परमार, अरविन्द भदौरिया और विश्वास सारंग को भी सात सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिली है और ये मंत्री भी गुजरात पहुंचे हैं।

नरोत्तम मिश्रा इससे पहले यूपी चुनाव में भी 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों का प्रभारी रहे हैं। साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। मिश्रा को बीजेपी में अच्छा चुनावी रणनीतिकार माना जाता है और अब तक दूसरे राज्यों में मिली जिम्मेदारी के बाद वहां बीजेपी को जीत भी मिलती रही है। गुजरात को भाजपा ने चुनावी तैयारी के हिसाब से चार जोन में बांटा है। इनमें दक्षिण गुजरात, उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। एमपी के नेताओं को 37 अन्य विधानसभा का जिम्मा भी सौंपा गया है। सौराष्ट्र में मप्र से दो प्रभारी बनाए गए हैं। इसमें एक जीतू जिराती हैं, जिन्हें चुनाव लड़ने से लेकर प्रबंधन का बेहतर अनुभव है। वहीं पूर्व संगठन मंत्री श्याम महाजन को संगठन का काम सौंपा है। इनके साथ सात जिलों में दो-दो प्रभारी बनाए गए हैं और हर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी दो-दो कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।