जबलपुर और सीहोरा तहसील में 1430 हेक्टेयर पर अब गोलाबारी और तोप का होगा अभ्यास
भोपाल. मेनोवर्स फील्ड फायरिंग एक्ट एंड आर्टिलरी प्रैक्टिस एक्ट के तहत जबलपुर मध्यप्रदेश के खमरिया फील्ड फायरिंग रेंज में जबलपुर तहसील की 993.60 हेक्टेयर और सिहोरा तहसील में 436.44 हेक्टेयर क्षेत्र में मैदानी गोलाबारी तथा तोप अभ्यास किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इस क्षेत्र में अप्रैल से 31 मार्च 2033 तक दस वर्षो के दौरान यह अभ्यास किया जा सकेगा। फील्ड फायरिंग रेंज के अंतर्गत एवं आसपास रहने वाले व्यक्त्यिों की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित रेंज के कमांडिंग ऑफिसर की होगी। राज्य शासन द्वारा भविष्य में भी यदि कोई शर्त निर्धारित की जाती है तो उन शर्तों को मानने के लिए सेना बाध्य होगी। जिस क्षेत्र का अभ्यास के लिए उपयोग किया जाएगा उसमें जबलपुर के बंधी, भौरहा, तिलगंवा, पडरी, रिठौरी, ककरहाई, केर, सकरी, गांजर, कंजरिया, पथरोरा और सिहोरा तहसील के पिपरसरा, पौडीखुर्द, मढ़ोद, मढ़ई गांव शामिल रहेंगे।