भाइयों में महाभारत: रिटायर्ड IAS प्रकाश जांगरे पर छोटे भाई ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

560
IAS

भाइयों में महाभारत: रिटायर्ड IAS प्रकाश जांगरे पर छोटे भाई ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

हरदा से राम विलास कैरवार की ख़ास रिपोर्ट 

हरदा: हरदा निवासी और रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रकाश जांगरे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है पारिवारिक विवाद। प्रकाश जांगरे वर्तमान में भोपाल में रहते हैं, जबकि उनके छोटे भाई संजय जांगरे हरदा में रहते हैं।

संजय ने हरदा पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी है कि उनके बड़े भाई प्रकाश जांगरे अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। संजय का कहना है कि बैंक से जुड़े एक पुराने ऋण प्रकरण में समझौता योजना के तहत राशि जमा करने के बावजूद, उनके भाई के हस्तक्षेप के कारण बैंक आगे की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

IMG 20250708 WA0157

 

IMG 20250708 WA0158

 

संजय जांगरे का आरोप है कि पहले भी प्रकाश जांगरे और उनके सहयोगियों द्वारा उनके खिलाफ शिकायतें की गई हैं, जिससे उन्हें मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि अगर बैंक या प्रशासन के दबाव में उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रकाश जांगरे और बैंक प्रशासन की होगी।

यह मामला सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र और प्रभाव के दुरुपयोग का भी सवाल उठाता है। संजय ने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है, वहीं प्रकाश जांगरे का पक्ष सामने आना बाकी है, जिससे पूरी तस्वीर और स्पष्ट हो सकेगी।

Force Retirement: लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित- IAS अधिकारी की हो सकती है जबरन सेवानिवृत्ति