कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में आज भारत बंद,रतलाम में भी आक्रोश जूलुस
Ratlam : कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिककोडी में जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय जैन संध द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया हैं। रतलाम में भी सकल जैन श्री संध आक्रोश जूलुस निकालेगा।जिसके तहत समाजजन दोपहर 12 बजे तक अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखेगा।
आक्रोश जूलुस सुबह 10-30 शहर के बजे चौमुखी पुल क्षेत्र से शुरू होगा।जो नोलाईपुरा, धानमंडी,नाहरपुरा,कॉलेज रोड,नगर निगम होते हुए दो बत्ती पंहुचेगा।जहां समाज द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।सकल जैन श्री संध के पदाधिकारियों ने समाज प्रमुखों से आव्हान किया हैं कि अधिकाधिक संख्या में इस आक्रोश जूलुस में सम्मिलित होकर विरोध दर्ज कराएं।
मामले में समाजसेवी कीर्ति बड़जात्या ने कहा कि बंद का आह्वान करना समाज की अपनी व्यवस्था है,जिसे प्रत्येक समाज बंधुओ को एकजुटता के साथ पालन करना चाहिए। साधु,तीर्थ,मंदिर अगर सुरक्षित रहेंगे तो धर्म सुरक्षित रहेगा और धर्म सुरक्षित रहेगा तो संस्कार और संस्कृति सुरक्षित रहेगी।