सतना में जिला प्रशासन की लापरवाही, राज्यपाल के कारकेड में लगी एम्बुलेंस के ब्रेकडाउन हुए

166

सतना में जिला प्रशासन की लापरवाही, राज्यपाल के कारकेड में लगी एम्बुलेंस के ब्रेकडाउन हुए

भोपाल: राज्यपाल मंगूभाई पटेल के कारकेड को लेकर जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को राज्यपाल सतना जिले के मझगवां के बंका में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां पर वापस आते वक्त उनके कारकेड में शामिल सरकारी एम्बुलेंस में ब्रेक लगना बंद हो गए, जैसे-तैसे कर एम्बुलेंस को कारकेड से बाहर किया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम से वापस आते वक्त 108 एम्बुलेंस के ब्रेकडाउन हो गए। ब्रेक कभी लगते तो कभी नहीं लगते। एम्बुलेंस के चालक ने एम्बुलेंस की रफ्तार को धीमा किया और गति धीमी होने के बाद एम्बुलेंस को कारकेड से बाहर कर लिया। इसी दौरान मेडिकल टीम ने इसकी जानकारी कारकेड में शामिल पुलिस अफसर को दी, नतीजे में राज्यपाल का कारकेड हेलीपेड तक बिना एम्बुलेंस के पहुंचा। इस एम्बुलेंस में मेडिकल टीम भी सवार थी। कारकेड में ऐसी एम्बुलेंस कैसे शामिल की गई इसे लेकर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।