इंदौर में नवजात शिशुओं की मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा – उच्च स्तरीय जांच होगी , स्वास्थ्य मंत्री, PS और कलेक्टर को दिए निर्देश

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

314
CM Mohan Yadav's VC

इंदौर में नवजात शिशुओं की मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा – उच्च स्तरीय जांच होगी , स्वास्थ्य मंत्री, PS और कलेक्टर को दिए निर्देश

भोपाल :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जाँच करायी जाये और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।