संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में NCC कैडेट्स ने सीखीं आपदा प्रबंधन की बारीकियाँ, ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग के हुनर भी सीखे

543

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में NCC कैडेट्स ने सीखीं आपदा प्रबंधन की बारीकियाँ, ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग के हुनर भी सीखे

ग्वालियर: एनसीसी की 8 म. प्र. बटालियन द्वारा आयोजित किए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन यानि गुरूवार को एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग के साथ आपदा प्रबंधन एवं राहत शिविर संचालन की बारीकियाँ सिखाई गईं। ओपनिंग एड्रेस कमान अधिकारी कर्नल आर एस लेहल, सेना मेडल की मौजूदगी में दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को यह गतिविधियाँ सिखाई गईं।

राहत शिविर एवं आपदा प्रबंधन विषय पर अल्फा कंपनी के मेजर श्री आर एस किरार, ब्रावो कंपनी के लेफ्टिनेंट श्री मुश्ताक अली, चार्ली कंपनी के श्री वेदप्रकाश सिंह राजावत एवं डेल्टा कंपनी के श्री विनोद सिंह बघेला द्वारा व्याख्यान दिए गए। सूबेदार मेजर श्री संतोष कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन का महत्व समझाया गया। इसी तरह ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार श्री ईश्वर राव द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रेंज प्रोसीजर एंड सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

हवलदार श्री मनदीप द्वारा फील्ड सिग्नल के बारे में कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया। हवलदार श्री सुखचैन एवं हवलदार श्री नरेंद्र द्वारा ड्रिल के माध्यम से आरडीसी कैंप के लिए कैडेट्स का चयन किया गया।