

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में 4 लोगों ने फांसी लगाकर दी जान
भोपाल. राजधानी के अलग-अलग चार थानों यानी टीला जमालपुरा, छोला मंदिर, बैरागढ़ और गुनगा थाना क्षेत्र में चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को अब तक किसी के यहां से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर रही है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। चारों मामलों में पुलिस की पड़ताल जारी है।
टीला जमालपुरा थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर में बीडीए कॉलोनी कबीरा अपार्टमेंट निवासी राजकुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन जब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी। इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसी तरह, छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित सबरी नगर भानपुर निवासी 35 वर्षीय उमेश कुमार रैकवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस मामले में परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं। वहीं, बैरागढ़ शिवराम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय वर्षा रजक पति सुनील रजक ने गुरुवार शाम साढ़े सात बजे फांसी लगा ली थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, वहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा, गुनगा थाना पुलिस के अनुसार सेमरी कलां के जंगल में प्रीतम सिंह मेहर पुत्र परम सिंह ने गुरुवार सुबह जंगल के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सभी मामलों में जांच जारी है।