रील्स बनाने के जुनून में जिला अस्पताल में युवती ने जमकर किया डांस

एक के बाद एक रील्स किये शूट

1345

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर : सोशल मीडिया में रील्स बनाने का नशा लोगों के सिर पर किस हद तक चढ़ा हुआ है कि लोग यह तक नहीं देखते कि हम कहां और किस जगह ये सब शूट कर रहे हैं। जिसके चलते पहले भी लोग विवादित रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 09 08 at 11.34.49 AM

छतरपुर में नवविवाहित महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसकी खासी चर्चा हो रही है। फिल्मी गानों पर हाथों में निडिल लगी होने के बाबजूद वह बीमार रहते हुए डांस कर रही है।

WhatsApp Image 2022 09 08 at 11.34.50 AM 1 1

 

ताजा मामला छतरपुर शहर जिला अस्पताल का है जहां जिला अस्पताल में भर्ती एक नवविवाहित युवती का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवती फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है जिसने अपना यह वीडियो जिला अस्पताल की बिल्डिंग में शूट किया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, महिला के हाथ में इंजेक्शन की नीडिल लगी हुई है। इससे सिद्ध होता है कि वह जिला अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के मुताबिक चांदनी नाम की यह युवती 4 सितंबर को जिला अस्पताल में महिला वार्ड में भर्ती हुई थी और यहां उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही महिला को इलाज से कुछ राहत मिली उसने आनंद के पलों को शेयर करने के लिये अस्पताल के अंदर ही फिल्मी गानों पर वीडियो शूट किये और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिये।