Reel बनाने के चक्कर में युवक ने जोखिम में डाली जान, Track पर लेटकर बनाया वीडियो,पुलिस ने किया गिरफ्तार

190

Reel बनाने के चक्कर में युवक ने जोखिम में डाली जान, Track पर लेटकर बनाया वीडियो,पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजकलफेमस होने का जैसे लोगों को चस्का लग गया है वे कुछ भी करने लगते हैं हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है  सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. रील बनाने का जुनून इतना बढ़ गया है कि लोग यह भूल जा रहे हैं कि एक छोटी सी गलती उनकी जान ले सकती है. ताजा मामला एक ऐसे युवक का है जो सिर्फ एक वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया और उसके ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई.

सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी है कि वह अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामने आया है, जहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रिल्स बना रहा था. इस दौरान उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन गनीमत रही कि युवक को कुछ नहीं हुआ.

 

यह घटना कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रंजीत चौरसिया नामक युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गाने के साथ रिल्स बना रहा था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे ट्रैक पर इस तरह की

हरकत को लेकर जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Atrocities on The Elderly : प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए बहू ने सास को पटक-कर पीटा,देखिये वीडिओ 

महिला ने टूटी पटरी देख अपनी सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचाया,150 लोगों की जान बची