त्रैमासिक समीक्षा बैठक में कालेज रोड के अतिक्रमण हटाने सहित विधायक ने दिये कई निर्देश

1710

त्रैमासिक समीक्षा बैठक में कालेज रोड के अतिक्रमण हटाने सहित विधायक ने दिये कई निर्देश

इटारसी से जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

  इटारसी। सूरजगंज चौराहे से एमजीएम कालेज तक सड़क के दोनों तरफ किए गए सभी रिपोर्टअतिक्रमण सख्ती से हटाए जाएं,पुरानी इटारसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर्स के नहीं बैठने की समस्या जल्द हल करें, बूढ़ी माता-डोलरिया मार्ग के सोल्डर जल्द भरे जाएं, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग का निर्माण जल्द शुरु होगा, गर्ल्स स्कूल से गर्ल्स कालेज तक के मार्ग का नामकरण लाड़ली लक्ष्मी मार्ग करने और इसके विकास का काम प्रारंभ करने, नई गरीबी लाइन अंडरब्रिज में लाइट लगाने आदि ये निर्णय आज यहां कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में हुई त्रैमासिक बैठक में लिये गये। बैठक में मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार राजीव कहार, टीआई रामस्नेही चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सलूजा, जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे, मनीष ठाकुर, उद्योग विभाग में विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2022 12 06 at 8.10.10 PM
बैठक में विधायक ने संबंधित अधिकारियों को ये दिये निर्देश
– कृषि उपज मंडी में बिना उचित स्थान चयन किये सब्जी मंडी का काम शुरु होने पर नाराजी जताते हुए बंद करने के निर्देश।
– बूढ़ी माता मंदिर से डोलरिया रोड के सोल्डर जो बरसात में बह गये थे, पुन: जल्द से जल्द भरे जाएं।
– बूढ़ी माता मंदिर से सोनासांवरी मार्ग 1.5 किलोमीटर की निर्माण प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर काम शुरु कराने निर्देश।
– पुरानी इटारसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर जो बैठना बंद हो गये हैं, पुन: वहां डॉक्टर भेजने के निर्देश।
– अस्पताल परिसर की जर्जर दुकानों को तोड़कर प्रस्तावित बच्चों की नयी चिकित्सा इकाई काम जल्द प्रारंभ करने के निर्देश।
– सूरजगंज चौराहे से एमजीएम कालेज मार्ग पर बड़ी संख्या में हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश।
– मीटर में छेड़छाड़ करके विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों के केस बनाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई।
– डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन, गरीबी रेखा कार्ड के काम में तेजी लाने के निर्देश।
– सूरजगंज गल्र्स स्कूल के सामने गुमटियों के अतिक्रमण और गेट के सामने खड़े रहने वाले आटोरिक्शा हटाने निर्देश।
– शहर में बनी पानी की टंकियों के लीकेज सुधारने और टंकियों को लोड करने के निर्देश।

इन विषयों पर भी चर्चा हुई
– इटारसी रेस्ट हाउस की नयी बिल्डिंग निर्माण
– हाउसिंग बोर्ड कालोनियों का नगर पालिका में हस्तांरण
– शहर में नये आंगनवाड़ी भवनों के कार्य की प्रगति
– उद्योग विभाग द्वारा कीरतपुर में आवंटित प्लाट की जानकारी
– जयस्तंभ चौक पर केबल डालकर पुरानी केबल हटाने
– पुरानी इटारसी में पुलिस चौकी हेतु भूमि आवंटन
– बंगाली कालोनी में विस्थापितों के पट्टा नवीनीकरण
– पुरानी इटारसी में रह रहे लोगों के नाम भू अभिलेख में दर्ज करने
– मछली मार्केट के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटन
– प्रधानमंत्री आवास के मकानों का निर्माण जल्द पूर्ण करने
– फल बाजार की जल्द शिफ्टिंग कराने पर चर्चा
– पीएम श्री स्कूल, सीएम राइज स्कूल
– जयस्तंभ चौक का क्षेत्र नो पार्किंग जोन
– अस्पताल में पुलिस चौकी की स्थापना
– सोनासांवरी ओवरब्रिज निर्माण कार्य।