सेमीफाइनल की रेस में शामिल,श्रीलंका के किया अफगानिस्तान का काम तमाम

लंका के किया अफगानिस्तान का काम तमाम

353

सेमीफाइनल की रेस में शामिल,श्रीलंका के किया अफगानिस्तान का काम तमाम

ब्रिसबेन: श्रीलंका के दो ऑलराउंडर्स ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। धनंजय डिसिल्वा और वनिंदु हसरंगा ने अपने शानदार प्रदर्शन से जहां अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर कर दिया वहीं अपनी टीम के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद को एक नई संजीवनी दे दी।

श्रीलंका को मिला था 145 रन का टारगेट
अफगानिस्तान ने ब्रिस्बेन की तेज पिच पर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा था। यह टारगेट बड़ा नहीं था पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को फंसाने और गफलत पैदा करने के लिए काफी था। अफगानिस्तान के लिए अच्छी बात यह हुई कि उसे पहला विकेट दूसरे ओवर में ही मिल गया जब मुजीब उर रहमान ने ओपनर पथुम निसंका को 10 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। लंका के कप्तान पथुम शनाका ने ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा को अप द ऑर्डर तीसरे नंबर पर भेजा और वह जीत के सबसे बड़े नायक साबित हुए।

धनंजय डिसिल्वा ने दिलाई आसान जीत
धनंजय ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को धीमी रफ्तार से आगे बढ़ाया जिससे श्रीलंका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 28 रन बनाए। 31 रन देकर दो विकेट लेने वाले राशिद खान ने संभलकर खेल रहे मेंडिस को अपने पहले ओवर में 25 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद, राशिद के अगले ओवर में धनंजय ने अटैकिंग शुरुआत की और एक चौका और एक छक्का लगाकर कु 14 ठोके। धनंजय ने मोहम्मद नबी के अगले ओवर में भी छक्का जड़ा। धनंजय ने 19 रन बनाने वाले चरित असलांका के साथ 54 रन और 18 रन की पारी खेलने वाले भानुका राजपक्षे के साथ 42 रन की साझेदारी की। डिसिल्वा ने 42 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी में 6 चौकों के साथ 2 छक्के लगाए और श्रीलंका को 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

हसरंगा की फिरकी में उलझे अफगान बल्लेबाज
इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। रहमनुल्लाह गुरबाज और उस्मान गनी की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पावरप्ले में 42 रन बनाए। लेकिन इसके ठीक अगली गेंद पर लाहिरु कुमारा ने गुरबाज को 28 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पहला झटका दे दिया।  इसके बाद अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उसकी टीम आखिर में आठ विकेट पर 144 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा परेशान लंका के स्पिनर हसरंगा ने किया जिन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए और धनंजय डिसिल्वा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस में शामिल
अफगानिस्तान पर मिली 6 विकेट की जीत ने श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को फिर से जिंदा कर दिया है। इस जीत के बाद श्रीलंका के खाते में 4 मैच से कुल 4 अंक आ गए हैं और वह ग्रुप 1 के टेबल में तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं दूसरी एशियाई टीम अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत का इंतजार अभी भी जारी है। नबी की टीम के पास 4 मैच के बाद 2 अंक हैं और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

संक्षिप्त स्कोर:
20 ओवर में अफगानिस्तान 144/8 (गुरबाज़ 28, गनी 27; कुमारा 2/30, हसरंगा 3/13)।
18.3 ओवर में श्रीलंका 148/4 (धनंजय डी सिल्वा नाबाद 66; मुजीब 2/24)।