

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया
ग्राम लदुसा के शासकीय विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य समारोह के पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ग्राम लदुसा में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन में शामिल हुई । आपके साथ जनप्रतिनिधियों एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद भी साथ रहे । कलेक्टर ने सबसे पहले सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री गौतमसिंह सोलंकी, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
स्कूली बच्चों को उद्बोधन देते हुए कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम से ही एक अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई करने से अच्छे-अच्छे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी प्राप्त कराने में बहुत सारे शहीदों का योगदान है। उनके दिए हुए बलिदान को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। आज उन्हीं शहीदों की बदौलत है कि हम लोग खुली सांस ले पा रहे हैं।
स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक भोजन ग्रहण किया।