स्कूल शिक्षा विभाग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी व्याख्याता तक समय पर नहीं आते- 17 का कटेगा वेतन

774

स्कूल शिक्षा विभाग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी व्याख्याता तक समय पर नहीं आते- 17 का कटेगा वेतन

इंदौर: जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों कर्मचारियों और व्याख्याताओं का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। बताया जाता है कि पिछले शुक्रवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य के कार्यालय आने और जाने के समय की आकस्मिक जांच की गई थी। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग की 2 अधिकारियों सहित 17 अधिकारी कर्मचारी और व्याख्याता समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं।