

7 सूने मकानों में चोरी मामले में चाबी बनाने वाला सिकलीगर निकला चोर!
Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में हुई 7 चोरियों के मामले पुलिस ने एक चाबी बनाने वाले सिकलीगर को पकड़ा हैं। पकड़ा गया यह चोर घर-घर में चाबी बनाने का पुछने के साथ-साथ रेकी करता था और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था। मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शहर के बंजली बायपास पर 1 सफेद कलर की एक्टिवा चलाने वाले को रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुरदीप पिता आनन्द सिंह निवासी राजस्व कॉलोनी बताया जिससे पुलिस ने एक्टिवा के दस्तावेज मांगे तो उसके पास नहीं मिले पुलिस ने चेचिस नम्बर की जांच की तो वह चोरी की पाई गई। पुलिस ने तलाशी ली तो डिक्की में औजार और सोने-चांदी की ज्वैलरी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स और सोने के चपड़ी भरे दाने मिले।
पुलिस ने आरोपी से थाने पर लाकर पूछताछ की तो उसने औद्योगिक क्षेत्र थाना में अलग-अलग स्थानों पर चोरी करना कबूला। पुलिस ने आरोपी गुरदीप पर केस दर्ज कर लिया है उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा! एसपी ने बताया कि आरोपी चाबियां बनाने का काम करता हैं और चाबियां बनाने के लिए घर घर जाकर रेकी कर सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। इसके विरुद्ध पूर्व में 2, थाना स्टेशन रोड पर 1 अपराध एवं जीआरपी थाना में 1 अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी स्टेशन रोड मुनेंद्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, चन्देल व अभिषेक पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसके साथ उपनिरीक्षक केशर सिंह यादव, सउनि प्रदीप शर्मा, सउनि इशाक खान, विनोद कटारा, नीरज त्यागी, राधूसिहं, नौशाद खान, धीरज गावडे, रितेश पाटीदार, महेन्द्र परमार, मयंक जाटव, पवन व विपुल भावसार सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रहीं!
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी अमित कुमार!