गेहूं की भारी आवक को देखते हुए वेयरहाउसिंग कारपोरेशन व अन्य विभागों ने वेयरहाउस मालिकों की कार्यशाला आयोजित की

966

गेहूं की भारी आवक को देखते हुए वेयरहाउसिंग कारपोरेशन व अन्य विभागों ने वेयरहाउस मालिकों की कार्यशाला आयोजित की

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन जिला गेहूं के अग्रणी उत्पादक जिलों में शामिल है। इस वर्ष गेहूं की फसल की अच्छी आवक को देखते हुए भंडारण और रखरखाव हेतु राज्य शासन ने नई योजना लागू की जिसमें किसानों का अनाज तथा खरीदी गए उपज को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से रखा जा सके। इसके अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपयोग सहित वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, भारतीय खाद्य निगम,जिला खाद्य विभाग व आदि अन्य विभागों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इसमे वेयरहाउसिंग कारपोरेशन जिला उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्य शाला श्री डी के हवलदार के मुख्य अतिथि में व श्री एस डी कटारे की अध्यक्षता तथा श्री पांडे जी जिला खाद्य अधिकारी, श्री मुवेल जी कृषि विभाग उज्जैन के विशिष्ठ अतिथि में कार्य शाला संपन्न हुई!

WhatsApp Image 2023 03 10 at 9.41.18 PM 1

इस अवसर पर जिला निजी वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन उज्जैन के संरक्षक श्री जगदीश चंद्र लड्ढा, डी पी भाईजी अध्यक्ष जिला निजी वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन उज्जैन, पंकज जैन (उपाध्यक्ष), राधेश्याम गहलोत, श्रीआखिलेश बरोड़, बड़नगर, श्री शिव नारायण पोरवाल, महिदपुर, दरबार सिंह सोलंकी (घटिया), नारायण पाटीदार (तराना), गुड्डू पटेल (मकरोन), मुकेश पाटीदार, अजेन्द्र त्रिवेदी (उज्जैन) अमय त्रिवेदी, सिबाम अबेदली (बरनेगर), सहित जिले के वेयरहाउस संचालक ने सुझाव दे कर जेवीएस योजनामें सुधार कर ने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की!

कार्य शाला के प्रारभ में अतिथियों का स्वागत डी पी भाईजी, अध्यक्ष जिला निजी वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन उज्जैन द्वारा बुके देकर किया गया! कार्य शाला का संचालन श्री अविनाश व्यास (जिला प्रबंधक) उज्जैन ने किया एवम आभार श्री सावरिया जी ने माना!