कोविड के नए वैरीअंट को देखते हुए , अफ्रीकी चीते लेने जा रहा दल बीच से वापस लौटा, अब जनवरी में होगी यात्रा

749

भोपाल: वन विभाग के प्रमुख सचिचव अशोक बर्णवाल की अगुवाई में अफ्रीकी चीतों को लाने के लिए तमाम पहलुओं का अध्ययन करने अफ्रीकी जा रहा पांच सदस्यीय दल अपनी यात्रा बीच में रद्द कर वापस भोपाल लौट आया है। अब कोरोना के नये वेरिएंट पर काबू होंने के बाद यह यात्रा जनवरी 2022 में फिर होगी। इस यात्रा के बाद ही कूनो-पालपुर से चीते मध्यप्रदेश लाने की कवायद पूरी हो पाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कूनो-पालपुर मे अफ्रीकी चीतों को लाने के लिए तमाम पहलुओं पर बात करने और चीतों को यहां लाने के लिए वहां के विभिन्न राजनीतिक दलों से भी चर्चा करने के लिए वन विभाग के प्रमुख सचिवअशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाईफ आलोक कुमार भोपाल से दिल्ली पहुंच गए थे।

दिल्ली से नेशनल टाईगर कंजर्वेशन अथारिटी के दो अधिकारी और डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक प्रतिनिधि भी इस दौरे पर उनके साथ जाने वाले थे। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि कोरोना के नये वेरिएंट के संक्रमण बढ़ने के कारण इस पर काबू पाने दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह जानकारी मिलने पर इस दल ने दिल्ली से अफ्रीका की यात्रा स्थगित कर दी और दल वापस भोपाल लौट आया है।