School Closed for Winter : कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी हो, MLA की मांग!

इंदौर कलेक्टर और प्रभारी मंत्री दोनों को पत्र लिखा गया!

1302

School Closed for Winter : कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी हो, MLA की मांग!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि इंदौर में तेज ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया जाएं। एक बयान में कांग्रेस विधायक कहा कि तेज ठंड के कारण प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर के द्वारा अवकाश घोषित किया जा चुका है। इंदौर में भी अब तापमान बहुत ज्यादा कम हो गया। बीती रात भी इंदौर का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। ऐसी स्थिति में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए 9 बजे भी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। इस समय तो सूर्योदय ही सुबह करीब 7 बजे हो रहा। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी स्कूलों में अगले एक सप्ताह के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाना चाहिए।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.24.21 PM 1

संजय शुक्ला ने कहा कि इस बारे में उनके द्वारा कलेक्टर और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री दोनों को पत्र लिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हित में यह कदम तत्काल उठाया जाएगा।