Inauguration & Bhoomi Poojan : इंदौर संभाग की 4 औद्योगिक इकाइयों का आज मुख्यमंत्री लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे!

प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन!

131

Inauguration & Bhoomi Poojan : इंदौर संभाग की 4 औद्योगिक इकाइयों का आज मुख्यमंत्री लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे!

Indore : मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे एमपीआईडीसी इंदौर के क्षेत्र में आने वाली चार औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इन चार इकाइयों में कुल 173 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर पीथमपुर के निर्यात भवन औद्योगिक क्षेत्र एसईजेड फेस-2 में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैनी जिला धार में 20 करोड़ रुपये की लागत की एसएचएल केमिकल इकाई का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा, वे 85 करोड़ रुपये लागत की मेयराज पाइप एंड प्रोडक्ट्स, 67 करोड़ रुपये की मध्य भारत फासफेट प्रा लिमिटेड और 80 लाख रुपये लागत की नवकार मोल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे, जो क्रमशः धार और झाबुआ तथा बुरहानपुर में स्थापित होंगी। इस पहल से प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।