रतलाम प्रेस क्लब भवन के नवीन हॉल का लोकार्पण समारोह कल

906

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम प्रेस क्लब भवन के प्रथम तल पर बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण समारोह 4 मार्च को शहर विधायक चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी करेंगे।

समारोह के विशेष अतिथि के रूप में जावरा विधायक राजेंद्र पाण्डे,सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत,रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और आलोट विधायक मनोज चांवला होंगे।कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी होंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का आयोजन दोपहर 12-30 बजे होगा।कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों के द्वारा प्रेसक्लब भवन के द्वितीय तल पर बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण किया जाएगा।

बता दें कि रतलाम प्रेस क्लब भवन उज्जैन संभाग का अद्वितीय भवन है।
रतलाम प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा,अमित निगम, राकेश पोरवाल,कोषाध्यक्ष भेरुलाल टाक,सहसचिव मुबारिक शैरानी,नरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अदिति मिश्रा,ओम त्रिवेदी,रमेश सोनी, इंगित गुप्ता,भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, जितेन्द्र सिंह सोलंकी,दिनेश दवे,अशोक शर्मा,उत्तम शर्मा,सिकंदर पटेल आदि ने सभी पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।