सर्किल जेल में बंदियों को आर्ट ऑफ लिविंग का 4 दिवसीय एडवांस कोर्स का शुभारंभ! 

583

सर्किल जेल में बंदियों को आर्ट ऑफ लिविंग का 4 दिवसीय एडवांस कोर्स का शुभारंभ! 

Ratlam : शहर के सर्किल जेल में जेल महानिदेशक जीपी सिंह की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग के 4 दिवसीय एडवांस कोर्स का शुभारंभ 23 मई को हुआ जो 26 मई तक चलेगा।

IMG 20240525 WA0033

इस शिविर में 28 बंदियों को मौन व्रत पर रख रहे हैं, इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने बताया कि बंदियों में आपराधिक प्रवृति के परिवर्तन के उद्देश्य वार्षिक कैलेंडर के आधार पर प्रति माह आयोजित किया जाता रहा हैं, पिछले साल शिविर अप्रैल माह में लगाया गया था, यह दूसरा शिविर जिसमें बेंगलोर से प्रशिक्षक आए हैं, यहां साधना करने वाले 28 बंदियों को अन्य बंदियों से बैरिक में अलग रखा गया हैं, बंदियों के व्यक्तित्व में परिवर्तन दिखाई रहें हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आर्ट ऑफ लिविंग के अशोक साल्वी और राजेन्द्र द्वारा बंदियों को दिया जा रहा हैं।

IMG 20240525 WA0032