Inauguration of Bypass : राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट इलाके में 106 करोड़ का बायपास तैयार, आज लोकार्पण!

जानिए, इससे इंदौर-मुंबई के यातायात पर क्या असर पड़ेगा!

437

Inauguration of Bypass : राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट इलाके में 106 करोड़ का बायपास तैयार, आज लोकार्पण!

Indore : आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के धार-खलघाट मार्ग के गणपति घाट पर सड़क हादसे रोकने का वैकल्पिक मार्ग तैयार हो गया। इस मार्ग पर आवाजाही शुरू होने से मौजूदा मार्ग के सात किलोमीटर का उपयोग भी सुरक्षित ढंग से किया जाएगा। इस सात किलोमीटर हिस्से के मार्ग को धामनोद से इंदौर जाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

इस फोरलेन को भी दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इसमें एक लेन पर बाइक और कार निकलेंगी। जबकि, शेष तीन लेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही धामनोद से इंदौर की ओर बनी रहेगी। इस तरह के परिवर्तन से वहां चढ़ाई के दौरान भी हादसे की स्थिति कम से कम हो जाएगी।

केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की संवेदनशील सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के प्रयत्नों से केन्द्र सरकार ने 106 करोड़ की राशि मंजूर कर 9 किलोमीटर के नए मार्ग को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। इस मार्ग के निर्माण से निश्चित ही हादसों में कमी आएगी और वाहन भी सुगमता के साथ गंतव्य तक पहुंचेंगे।

30 नवंबर को सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वाहन चालकों को इस खतरनाक रास्ते से गुजरने में राहत मिलेगी वही हादसों पर भी पूरी तरह से लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।