Inauguration of Maternity Waiting Room : मुख्यमंत्री ने अरबिंदो अस्पताल में प्रसूति प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया!
Indore : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर के अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल (सैम्स) में प्रसूति प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। प्रदेश में हाथियों के संरक्षण के प्रयासों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में 100 से अधिक हाथियों का निवास बढ़ रहा है। इसके उपाय के रूप में उन्होंने ‘हाथी मित्र’ और विशेषज्ञों की टीम बनाने का प्रस्ताव रखा, जिससे हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
धार के टांडा ब्लॉक के आदिवासी परिवार के चार बच्चों की गुजरात के अमरेली में एक कार में दम घुटने से हुई मौत को दुखद घटना बताया। मुख्यमंत्री ने इस गंभीर हादसे में बच्चों की कार में मृत्यु पर गहरी संवेदनाएं प्रकट की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देते हुए इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक कारों के उपयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उन्होंने कनाडा में हुई हाल की एक घटना पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे हिंदू समाज को विभाजित करने की कोशिश बताया। मुख्यमंत्री ने छत्रीपुरा क्षेत्र में दीवाली के दूसरे दिन हुई घटना पर भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य सभी का समग्र विकास है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।