ब्रह्माकुमारी संस्थान के सूर्य नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का उद्घाटन 26 जुलाई को

623

ब्रह्माकुमारी संस्थान के सूर्य नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का उद्घाटन 26 जुलाई को

Ratlam : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन में नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का भव्य उद्घाटन बुधवार 26 जुलाई को संध्या 6:00 बजे रखा गया है, अनुभूति सभागृह के उद्घाटन हेतु माउंट आबू से महान तपस्वी वरिष्ठ राजयोगी  सूर्य भाई जी, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, छत्तीसगढ़ से भिलाई सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी आशा दीदी, उज्जैन क्षेत्र की संचालिका उषा दीदी तथा माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन तथा ब्रह्माकुमार रोहित भाई रतलाम आएंगे, कार्यक्रम में सांसद गुमान सिंह डामोर मुख्य अतिथि होंगे एवं रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल तथा उद्योगपति अनोखीलाल कटारिया सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

संदर्भ में जानकारी देते हुए रतलाम सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमार सूर्य भाई विगत 58 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्थान में समर्पित होकर अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में वरिष्ठ राजयोग शिक्षक के रूप में आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, आपने राजयोग द्वारा व्याधियों पर विजय, संकल्प शक्ति का प्रयोग, तनावमुक्त जीवन, समस्याओं का समाधान आदि विषयों पर गहरा अनुसंधान किया हैं, आप एक कुशल वक्ता के साथ जर्नलिस्ट एवं राइटर भी हैं। आपने अपने अनुभव से कई पुस्तकें लिखी हैं। साथ ही ईश्वरीय सेवार्थ कई देशों की यात्राएं भी की हैं। आपके पीस ऑफ माइंड टीवी चैनल व अवेकनिंग टीवी चैनल में कई कार्यक्रम प्रसारित होते हैं, जिसमें समाधान कार्यक्रम विशेष रूप से प्रसिद्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार 27 जुलाई एवं शुक्रवार 28 जुलाई को राजयोगी सूर्य भाई जी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता एवं ब्रह्माकुमार रोहित भाई द्वारा अनुभूति सभागृह में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्यों के लिए विशेष योग तपस्या कार्यक्रम रखा गया है, जिसका समय सुबह 6:30 बजे से 1:00 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन ब्रह्माकुमारी सविता मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आश्रम रतलाम द्वारा की गई।