अजमीढ़ चेरीटेबल ट्रस्ट के भवन का लोकार्पण, नव-नवनिर्मित भवन का हुआ शिलान्यास!

मातृशक्ति ने शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, दम्पत्तियों ने दी हवन में आहुतियां! हजारों की संख्या में देशभर के समाजजन हुए शामिल! कलमकार हुए सम्मानित!

1618

अजमीढ़ चेरीटेबल ट्रस्ट के भवन का लोकार्पण, नव-नवनिर्मित भवन का हुआ शिलान्यास!

 

Ajmer/Pushkar : 25 जनवरी का दिन राजस्थान के अजमेर जिले की भगवान ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में एतिहासिक और अद्वितीय दिन बना, जहां समूचे भारतवर्ष के स्वर्णकार भाईयों ने हिस्सा लेकर समारोह को यादगार बना दिया।

मौका था भवन का लोकार्पण महोत्सव एवं द्वितीय नव-निर्माण भवन शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम का, जिसे समाजजनों ने स्वर्णिम बना दिया। इतना ही नहीं सामाजिक उत्थान के इस हवन में देशभर से आए समाजजनों ने सहृदय सहयोग राशि प्रदान करते हुए आहुतियां दी।

बता दें कि श्री महाराजा अजमीढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर के नवनिर्मित भवन का प्रतिष्ठा महोत्सव तथा द्वितीय नवनिर्माण के लिए भवन शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत कलश यात्रा, हवन पूजन सहित अन्य कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे समाजसेवी मंचासीन थे, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व डीजीपी बीएल सोनी, समाजसेवी कुंदन धूपड हैदराबाद, कारुलाल सोनी मंदसौर, भागीरथ सोनी फायनेन्शियल प्रोजेक्ट हेड अजमेर, आईआरएस घनश्याम सोनी, गौरव सोनी, समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संगीता बुक्कण, महामंत्री सरिता कुलथिया, कोषाध्यक्ष दीपा, पुष्कर स्वर्णकार महिला अध्यक्ष मनोरमा देवी, महामंत्री नीतू बवेरवाल, पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, पार्षद मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र नागौरा, रोहन बाकोलिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मंचासीन थे।

IMG 20240127 WA0057

मीडियावाला के रमेश सोनी को श्री अजमीढ़ चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मायछ ने बताया कि स्वर्णकार समाज के तिलोरा रोड स्थित श्री महाराजा अजमीढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट में नवनिर्मित भवन के 42 कमरों, 1 भोजनशाला हाॅल, रसोई, स्टोर रूम का उद्घाटन महोत्सव एवं नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया गया। जिसके अंतर्गत गनाहेड़ा तिराहे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक से समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

IMG 20240127 WA0055

भवन उद्घाटन व नए भवन का शिलान्यास तथा भवन में सहयोग करने वाले ट्रस्टीयो व दानदाताओं का स्वागत व अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।

IMG 20240127 WA0059

कार्यक्रम को सफल बनाने में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पुष्कर के अध्यक्ष गणेश सोनी, हरिप्रसाद खजवानिया, जितेंद्र बवेरवाल, प्रमोद भवण, मनीष सुनालीया, दीपक धूपड़, विकास भवण , मधुसूदन भवण ,संजय सहदेवडा, प्रवीण भवण, राजाराम भवण आदि का सहयोग रहा। लोकार्पण समारोह में समाज में एकता, सौहार्द, भाईचारा देखने को मिला।

मध्यप्रदेश से सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं इस उद्घाटन समारोह में पुष्कर पंहुचकर ऐतिहासिक मौके के साक्षी बने। इस भवन को बनाने में श्री महाराजा अजमीढजी चेरिटेबल ट्रस्ट, पुष्कर के ट्रस्टी सदस्यों का योगदान रहा। भविष्य में स्वर्णकार समाज की सभी सामाजिक गतिविधियों आदि का संचालन यहां से ही किया जाएगा। यह विजन समाज के लोहपुरुष स्वर्गीय भंवरलाल मायछ (हैदराबाद) वाले की देन हैं जिसे उनके ही छोटे भाई जगदीश मायछ जो अजमीढ़ चेरीटेबल ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष हैं जिन्होंने उनके सपने को साकार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित विशेष रूप से दुलीचंद मौसुण, महामंत्री, पिपाडसिटी का योगदान उल्लेखनीय हैं।

पुष्कर में आयोजित इस आयोजन में स्वर्णकार समाज के लोगों में अति उत्साह, हर्ष, संतोष व आनंद की झलक स्पष्ट रूप से आयोजन स्थल पर दिखाई दे रही थी। देश के विभिन्न राज्यों से आए समाजजनों ने भविष्य में भी तन, मन व धन से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दुलीचंद मौसूण तथा डॉ प्रकाश सोनी ने किया।