मुक्तिधाम में जल मंदिर का शुभारंभ, संस्था परस्पर द्वारा शहर में 5 स्थानों पर जलमंदिर प्रारंभ!

958

मुक्तिधाम में जल मंदिर का शुभारंभ, संस्था परस्पर द्वारा शहर में 5 स्थानों पर जलमंदिर प्रारंभ!

 

Ratlam : शहर की त्रिवेणी रोड स्थित मुक्तिधाम पर संस्था परस्पर ने जल मंदिर का शुभारंभ किया, मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी मौजूद रहें।

इस अवसर पर संस्था द्वारा शहर की कॉलेज रोड, दोलतगंज, चांदनी चौक तथा 1 चलित जलमंदिर का शुभारंभ किया।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र चाणोदिया ने उद्बोधन में कहा कि ग्रीष्म ऋतु में बढ़ती तपन और कंठ की प्यास बुझाने के लिए जल स्रोत एवं जल मंदिर की महती आवश्यकता हैं, विशेषकर ऐसे स्थानों पर जहां जरुरतमंदों की बहुतायत रहती हो और ऐसे स्थान पर पीने के पानी की व्यवस्था करना अत्यंत पुनीत कार्य हैं।

संस्था परस्पर द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रो में जलमंदिर संचालित करने का निर्णय अत्यंत प्रशंसनीय हैं! इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र शर्मा तथा जन अभियान परिषद के जिला संयोजक रत्नेश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

IMG 20240425 WA0101

जल मंदिर के शुभारंभ अवसर पर आरंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने करते हुए कहा कि संस्था द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों की सेवा के लिए सकोरे भी वितरित किए गए एवं नागरिकों की सुविधा के लिए शहर के 5 स्थानों पर जलकेंद्र का शुभारंभ किया जा रहा हैं।

संस्था संरक्षक अभय सुराणा, महेश व्यास, मिलन राखेचा लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा, अभय लोढा, चंदन राठौर, मीतेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, नितेश खिमेसरा, दिलीप वर्मा, विनोद पांचाल, प्रदीप कोचर, संदीप राठौड़, कविश पांचाल, अमित डांगी, श्रेयांश जैन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन अभय लोढ़ा ने तथा आभार सुभाष नागौरी ने माना।