Incharge DSP Orders Cancelled: PHQ ने 5 निरीक्षकों को प्रभारी DSP बनाने के आदेश निरस्त किए !

496
डेड लाइन निकली, नहीं हुआ e-Office PHQ, अभी 15 दिन और लगेंगे

Incharge DSP Orders Cancelled: PHQ ने 5 निरीक्षकों को प्रभारी DSP बनाने के आदेश निरस्त किए 

 

भोपाल: Incharge DSP Orders Cancelled: पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने हाल ही में 5 निरीक्षकों को प्रभारी DSP बनाने संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया है।

IMG 20250325 WA0068

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा 10 मार्च 24 को प्रदेश के कई निरीक्षकों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (DSP) का उच्च प्रभार सौंपा गया था। उक्त आदेश में इन पांच निरीक्षकों को भी प्रभारी डीएसपी बनाकर नई पदस्थापना दी गई थी लेकिन अब PHQ ने एक अन्य आदेश जारी कर इन पांचो निरीक्षकों को कार्यवाहक DSP की पदस्थापना संबंधी आदेशनिरस्तरस्त कर दिया है और उन्हें उनकी वर्तमान पदस्थापना पर ही कार्य करने के आदेश जारी किए हैं।