राजनगर विधानसभा क्षेत्र की घटना: BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में कहा - कांग्रेस द्वारा राजनीतिक रूप देकर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराएं झूठे प्रकरण

742

राजनगर विधानसभा क्षेत्र की घटना: BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री वीडी शर्मा ने पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ सोमवार को छतरपुर में जिला कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय पहुंचकर राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना को कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा राजनीतिक रूप देकर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराएं गए झूठे प्रकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2023 11 20 at 2.27.57 PM

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश शासन के मंत्री श्री विजेन्द्र प्रताप सिंह, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललीता यादव, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायक श्री राजेश शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्निहोत्री, पूर्व विधायक श्री उमेश शुक्ला, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिनेन्द्र पटैरिया, पन्ना के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सदानंद गौतम एवं चंदला प्रत्याशी श्री दिलीप अहिरवार उपस्थित रहे।