Income Tax Raid in Bhopal: पूछताछ के बाद बढ़ सकती है कई नेताओं और अफसरों की मुश्किलें!

56

Income Tax Raid in Bhopal: पूछताछ के बाद बढ़ सकती है कई नेताओं और अफसरों की मुश्किलें!

भोपाल:त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा, क्वालिटी बिल्डर्स के मुन्ना-विनोद अग्रवाल, ईशान बिल्डर्स के तेजेंदर और बलविंदर पाल के अलावा आयकर छापे की जद में आए करीब दस बड़े जमीन के कारोबारियों के 55 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के बाद इन सभी से आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन की टीम भी लगातार पूछताछ कर रही है। इन सब से जुड़े प्रदेश के कुछ नेताओं के साथ ही ब्यूरोकैट्स की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। आयकर विभाग का फोकस इनके पास मिल रहे बेनामी सम्पत्ति को लेकर ज्यादा है।

इधर लोकायुक्त छापे के बाद चर्चा में आए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक और आयकर विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार को पकड़ी नोटों और सोने से भरी चेतन गौर की गाड़ी का कनेक्शन भी आयकर विभाग राजेश शर्मा और अन्य बिल्डरों से जोड़ कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छापे में जमीन से जुड़े दस्तावेज लगातार मिलते जा रहे हैं। इन दस्तावेजों को लेकर राजेश शर्मा और बाकी के बिल्डरों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जिसमें चौकानें वाले खुलासे हो रहे हैं।

सूत्रों की मानी जाए तो आयकर विभाग को यह आशंका है कि राजेश शर्मा ने बड़े पैमाने पर नेताओं और ब्यूरोक्रेटस के पैसों को बेनामी सम्पत्ति के जरिए उपयोग किया है। इनमें से कुछ अफसर रिटायर हो चुके हैं, ऐसे कुछ अफसरों की जमीन से जुड़े बेनामी करोबार को राजेश शर्मा देखता था। वहीं कुछ आईएएस और कुछ आईपीएस अफसरों का भी पैसा जमीनों में इसने लगाया है। नेताओं से भी इसके कनेक्शन पता चले हैं। इनके जरिए भी वह इंवेस्टमेंट करता रहा है। इन बिंदुओं पर आयकर विभाग भी लगातार पूछताछ चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि राजेश शर्मा से पूछताछ के बाद कई नेताओं के साथ ही प्रदेश के कुछ ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ सकती है और उन पर आयकर विभाग का शिंकजा कस सकता है।

 *आयकर और लोकायुक्त छापे के तार जुड़ रहे* 

आयकर विभाग के चार दिन से चल रहे छापे की जद में आए जमीन करोबारी और लोकायुक्त पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां छापे के साथ ही मेंडोरी में मिली लावारिस हालत में चेतन गौर की गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 9.87 करोड़ रुपए के तार एक दूसरे से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन तीनों पर लोकायुक्त के साथ ही आयकर विभाग की नजर हैं। इन सभी के कारोबार और अन्य धंधों को दोनों ही एजेंसी अपने-अपने तरह से जांच कर रही है।

*ऐसे जुड़ रहे तार* 

राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा और चेतन गौर तीनों ही जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। तीनों ने ही भोपाल में कारोबार शुरू किया और तेजी से आर्थिक रूप से तरक्की की। सौरभ शर्मा और चेतन गौर का पेट्रोल पम्प भी हैं। दोनों ही आरटीओ के काम काज से सीधे तौर पर जुड़े रहें। ये दोनों ही ग्वालियर में भी रहे हैं। सौरभ शर्मा और चेतन गौर दोनों पर शक है कि वे भी ब्यूरोकेट्स और नेताओं के लिए काम करते हैं।

परिवहन विभाग की मिली सील

सौरभ शर्मा के घर से लोकायुक्त पुलिस को छापे में परिहवन विभाग की सील मिली हैं। वहीं कुछ बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसी तरह दो पेट्रोल पम्प के भी दस्तावेज उसके यहां से मिले हैं।

*नया साल मनाने दुबई गया* 

सौरभ शर्मा नया साल मनाने के लिए दुबई गया हुआ है। हालांकि उसकी मां ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि वह स्कूल के काम से मुंबई गया हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा है। लोकायुक्त पुलिस को पता चला कि वह इन दिनों दुबई में हैं, अब लोकायुक्त पुलिस यह भी पता करेगी कि इसकी सम्पत्ति दुबई में तो नहीं हैं?