Income Tax Raid : इंदौर के फूड्स कारोबारी के यहां आयकर का छापा!

उत्तर प्रदेश की विख्यात फ़ूड कंपनी से कनेक्शन पाया गया!

985

Income Tax Raid : इंदौर के फूड्स कारोबारी के यहां आयकर का छापा!

Indore : कृष्णा फूड्स पर उत्तर प्रदेश आयकर टीम की कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के यहां छापामार कार्रवाई हुई। इसे लेकर इंदौर में भी आयकर टीम ने छापा मारा। टीम यहां से जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई। जीडी बाहेती की मक्सी रोड देवास पर जीडी फूड्स नाम से एक यूनिट है। इंदौर में उनका निवास है।

कृष्णा फूड्स के कई ठिकानों पर देश भर में आयकर की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में इंदौर और देवास में भी आयकर विभाग उत्तर प्रदेश की टीम पहुंची। इंदौर के पलासिया स्थित प्रिंस स्क्वैयर में जीडी बाहेती के यहां दो टीमों ने छानबीन की। बाहेती के दो फ्लैट हैं, दोनों ही जगह सर्चिंग की गई।

उत्तर प्रदेश की आयकर टीम इंदौर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी करने आई। इसके बाद दोनों ही टीमें पलासिया स्थित इमारत पहुंचीं। आयकर टीम ने फ्लैट से कई दस्तावेज जब्त किए और मौजूद लोगों से पूछताछ की। बताया गया कि पुलिस बाद में भी संबंधित लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए बुला सकती है।