Income Tax Raid : ‘महिदपुरवाला’ के इंदौर, भोपाल शोरूम पर आयकर की सर्च!

इंदौर के 7 और भोपाल के एक शोरूम पर आयकर टीम पहुंची

978

Income Tax Raid : ‘महिदपुरवाला’ के इंदौर, भोपाल शोरूम पर आयकर की सर्च!

Indore : प्रसिद्ध फर्नीचर व्यवसायी महिदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि ये कार्रवाई शनिवार शुरू हुई जो रविवार को भी जारी रही।
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सर्वे की कार्रवाई है। सभी जगह से आयकर रिटर्न के दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं। इसमें यह देखा जाएगा कि अघोषित आय कितनी है। इसी के आधार पर कारोबारी को नोटिस दिया जाएगा।
इंदौर में सात स्थानों पर और भोपाल में आशिमा माल में स्थित शोरूम पर भी कार्रवाई की जा रही है। सभी जगह मिलाकर आयकर विभाग के करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी पुलिस के 15 जवान साथ मिलकर इस कार्रवाई में लगे हुए हैं। आयकर विभाग पिछले कुछ समय से कई छापेमारी कर रही है। इंदौर में ओल्ड पलासिया और रिंग रोड स्थित शोरूम सहित कुल 7 स्थानों पर कार्रवाई को आयकर विभाग अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा पुलिस भी साथ है।