बुधनी में ट्राइडेंट पर पड़ा आयकर छापा दूसरे दिन भी रहा जारी, 60 गाड़ियों में आया आयकर दल कर रहा सघन जांच पड़ताल

प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव हैं कंपनी में स्वतंत्र डायरेक्टर

2630

बुधनी में ट्राइडेंट पर पड़ा आयकर छापा दूसरे दिन भी रहा जारी, 60 गाड़ियों में आया आयकर दल कर रहा सघन जांच पड़ताल

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद व चुनाव आचार संहिता के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र बुधनी स्थित ट्राइडेंट कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। कंपनी के बाहर के गेट पर सीआईएसएफ के जवान पिछले 55 घंटे से तैनात हैं,जो कंपनी में आने वाले कर्मचारियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। इस दौरान बाहरी लोगों के कंपनी में आने जाने पर रोक भी लगा दी गई है। दूसरे दिन आयकर अधिकारियों की काफी आवाजाही कंपनी के अंदर बाहर कई बार देखी गई। हालांकि अधिकारियों ने छापेमारी को लेकर किसी भी प्रकार का जवाब मीडिया को नहीं दिया।

WhatsApp Image 2023 10 19 at 8.52.48 AM 1

सूत्रों के अनुसार वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत के बाद ट्राइडेंट कंपनी पर देश भर में एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार को प्रारंभ हुई थी। मंगलवार की अल सुबह करीब साढ़े पांच बजे आयकर विभाग के अलग अलग दलों ने देश भर में ट्राइडेंड ग्रुप के 35 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई प्रारंभ की थी,जो दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। अलग-अलग टीमों ने ग्रुप के निदेशकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, मैनेजर और दूसरे अधिकारियों के दफ्तर-घरों पर सर्चिंग जारी है। ग्रुप के जिन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें बुधनी के अलावा दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, सिरसा (हरियाणा) और बरनाला (पंजाब) भी शामिल बताए जाते हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स और दस्तावेजों को जब्त किया गया है। बुधवार को भी दिन भर आईटी टीम जांच करती रही। कार्रवाई पूरी होने के बाद सूत्रों द्वारा करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के खुलासे की आशंका बताई जा रही है । बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी के अलावा यहीं स्थित होटल नर्मदा इन, कंपनी के सामने ढाबे के ऊपर अलग-अलग नाम से संचालित दुकानों को खुलवाकर टीम ने दस्तावेजों की जांच की। हालांकि, अभी विभागीय स्तर पर किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

WhatsApp Image 2023 10 19 at 8.52.47 AM

आयकर की अलग-अलग टीमों ने ट्राइडेंट ग्रुप के निदेशकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, मैनेजर और दूसरे अधिकारियों के दफ्तर-घरों पर सर्चिंग शुरू की है। दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, सिरसा (हरियाणा) और बरनाला (पंजाब) में भी सर्च किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व दस्तावेज जब्त किए गए। बीते 10 साल के हर बड़े लेन-देन, फायदे-नुकसान से जुड़े दस्तावेज, चल-अचल संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 10 19 at 8.52.48 AM

ज्ञात रहे कि मप्र के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा का नाम भी ट्राइडेंट ग्रुप के स्वतंत्र डायरेक्टरों में शामिल है। वे नॉन एग्जीक्यूटिव इंडीपेंडेंट डायरेक्टर हैं। डिसा एक अक्टूबर 2013 से 31 अक्टूबर 2016 के बीच मप्र के मुख्य सचिव रहे। फिर एमपी रियल स्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के भी 3 साल चेयरमैन रहे। अभी गोवा में हैं। आयकर विभाग उनसे जुड़ी जानकारी खंगाल रहा है।

WhatsApp Image 2023 10 19 at 8.52.49 AM

ज्ञात रहे कि कंपनी का मार्केट कैप करीब 18500 हजार करोड़ का है। बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी का कैंपस 800 एकड़ में फैला है। यहां मंगलवार सुबह 60 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। अधिकांश गाड़ियां प्राइवेट हैं। पिछले कई ऑपरेशन की तरह इस बार भी आयकर विभाग के अफसरों ने लोकल पुलिस की मदद लेने की जगह CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के करीब 100 जवानों के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्राइडेंट के नर्मदा इन होटल में भी अधिकारियों ने दबिश दी।1985 में शुरू हुए ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक राजेंद्र गुप्ता हैं। इनकी देश भर में फैक्ट्रियां हैं, जिनमें पेपर मैन्युफैक्चरिंग के साथ बेड शीट, तौलिया, केमिकल, बिजली के सामान, डोमेस्टिक और ग्लोबल फर्नीचर, धागा बनाने का काम किया जाता है। 75 प्रतिशत प्रोडक्ट 150 से अधिक देशों में सप्लाई किए जाते हैं। कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस पंजाब के संघेरा, बरनाला, लुधियाना, चंडीगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में भी है।

इस खबर के बीच बाजार में ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी के शेयर के भाव 4% तक टूट गए। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ट्राइडेंट के शेयर 35.65 रुपये तक लुढ़क गए। वहीं, मार्केट कैप की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 18,500 करोड़ रुपये है। पद्मश्री से सम्मानित उद्योगपति राजेंद्र गुप्ता द्वारा स्थापित ट्राइडेंट मुख्य रूप से टेक्सटाइस इंडस्ट्री में सक्रिय है। इसके मध्य प्रदेश के बुधनी और पंजाब के बरनाला, धौला जैसे प्रमुख स्थानों में मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज हैं। इसका यार्न, होम टेक्सटाइल्स, कागज और स्टेशनरी, केमिकल आदि में कारोबार है। ट्राइडेंट ग्रुप ने पिछले कुछ वर्षों में कागज, केमिकल, एनर्जी और बहुत कुछ शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।