Income Tax Raids : बुरहानपुर में कई जगह आयकर छापे, तड़के 4 बजे टीम पहुंची!

आयकर अधिकारियों की गाड़ियों पर 'नर्मदा परिक्रमा' लिखा!

894

Income Tax Raids : बुरहानपुर में कई जगह आयकर छापे, तड़के 4 बजे टीम पहुंची!

Burhanpur : शुक्रवार सुबह तड़के करीब 4 बजे आयकर अधिकारियों की टीम यहां पहुंची। यह टीम सुबह से ही शहर के कई संस्थाओं पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। अभी तक शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक फर्म के ठिकानों पर आयकर विभाग की इस तरह की छापामार कार्रवाई की सूचना मिली।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के 4 ‘नर्मदा परिक्रमा’ लिखे वाहनों में सवार होकर आयकर अधिकारी शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठित फर्मों पर पहुंचे और छापे मारे। जानकारी के अनुसार शहर के मैक्रो विजन स्कूल, राणा मार्बल्स, एक बड़े चाय पत्ती कारोबारी के साथ ही शहर के कुछ बड़े इंजीनियर और कॉलोनाइजर के ठिकानों पर पड़े इस तरह की आयकर विभाग की कार्रवाई की गई जारी है। बड़ी आयकर चोरी उजागर होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।

WhatsApp Image 2023 10 06 at 11.50.09 AM

सुबह तड़के जब आयकर अधिकारी बुरहानपुर शहर के विभिन्न व्यापारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर पहुंचे, तो अचानक शहर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की गाड़ी पर ‘नर्मदा परिक्रमा’ लिखा हुआ था। कार्रवाई की भनक किसी को भी नहीं लगे, शायद इसलिए आयकर अधिकारियों ने यह कदम उठाया। अभी तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन, शहर में तमाम तरह की चर्चा है। विधानसभा चुनाव से पहले पड़े इन छापों को राजनीतिक रूप से भी देखा जा रहा है।