Increament: शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के बाद आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि

219

Increament: शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के बाद आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि

 

 भोपाल: प्रदेश में तीस जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंने वाले शासकीय सेवकों को आगामी तिथि में वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई जगह से इस संबंध में शिकायतें मिल रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देशों का पालन करने को कहा है।

सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी मिली है कि इस विषय से जुड़े प्रकरणों के संबां में कतिपय विभागों के अधीनस्थ कार्यालयों में समुचित निराकरण नहीं हो सका है। मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार शासकीय सेवकों की तीस जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति होंने के बाद आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है। वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार विभागों और जिलों में कार्यवाही करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने राजस्व मंडल अध्यक्ष, विभागाध्यक्षों और सभी कलेक्टरों को दिए है।