Increase Frequency of 14 Special Trains : पश्चिम रेलवे की 14 स्‍पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए! 

जानिए, कौनसी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए! 

555

Increase Frequency of 14 Special Trains : पश्चिम रेलवे की 14 स्‍पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए! 

Indore : यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे आगे बढ़ाए गए हैं। विस्तारित की गई स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

 

1) गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति बुधवार को चलेगी।

2) गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक सोलापुर से प्रति गुरुवार को चलेगी।

3) गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साई नगर शिरडी स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 29 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रति शनिवार को चलेगी।

4) गाड़ी संख्या 04716 साई नगर शिरडी बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 को साईं नगर शिरडी से प्रति रविवार को चलेगी।

5) गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 25 मई, 2024 तक हिसार से प्रति शनिवार को चलेगी।

6) गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 02 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 28 मई, 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी।

7) गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक जयपुर से प्रति बुधवार को चलेगी।

8) गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।

9) गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति रविवार को चलेगी।

10) गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 01 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 01 जुलाई, 2024 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को चलेगी।

11) गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रति बुधवार को चलेगी।

12) गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।

13) गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 24 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक इंदौर से प्रति बुधवार को चलेगी।

14) गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 25 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक पुणे से प्रति गुरुवार को चलेगी।