Increase Frequency of 14 Trains : रतलाम मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए!

3428

Increase Frequency of 14 Trains : रतलाम मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए!

जानिए उन ट्रेनों के बारे में जिनके फेरे बढ़ाए गए!

Indore : ट्रेन यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 14 ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे को पुन: विस्‍तारित किया जा रहा है। रेलवे की जनसंपर्क विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों के पुन: विस्‍तारित फेरों का विवरण इस प्रकार है :

● आगरा कैंट से चलने वाली गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट-अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।

● अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 2 अगस्त 2024 से 01 सितंबर  2024 तक चलेगी।

● कानपुर सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 01905 कानपुर-अहमदाबाद  साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।

● अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद – कानपुर साप्ताहिक सुपरफास्‍ट स्पेशल 6 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी।

● आगरा कैंट से चलने वाली गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी।

● आगरा कैंट से चलने वाली गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल 4 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी।

● आगरा कैंट से चलने वाली गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।

● वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 1 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी।

● बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।

● वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी) स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी।

● पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● सूबेदारगंज से चलने वाली गाड़ी संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त 2024 से 26 अगस्त तक चलेगी।

● बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01920, 01906, 04166, 04168, 02200 एवं 04126 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 31 जुलाई से सभी पीआरएस एवं आईआरसीसीसी कीवेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव,कोच कंपोजिशन सहित अन्‍य जानकारियों के लिए कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।